DPS बोकारो में चार दिवसीय CBSE Cluster -3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

BULLETIN INDIA DESK ::
  • बोकारो, जमशेदपुर और रांची की टीमों ने हासिल की खिताबी जीत।
  • खिलाड़ियों के जोश और जज़्बे के आगे फीकी पड़ी मौसम की बेरुखी।

Bulletin India. Bokaro.

डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो द्वारा आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-3 अंतरविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के दौरान रुक-रुककर होती बारिश और मौसम की बाधाओं के बावजूद खिलाड़ियों का उत्साह और जोश बरकरार रहा। प्रतियोगिता में बोकारो, जमशेदपुर और रांची की टीमों का दबदबा देखने को मिला। शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबलों में तीन जिलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल छह फाइनल मैचों में से तीन में बोकारो की टीमों ने जीत दर्ज की, दो पर जमशेदपुर की टीमों ने कब्जा जमाया, और एक खिताब रांची की टीम ने अपने नाम किया।

GGSESTC AD
NJM
Requrement Ad2
IMG-20240722-WA0026
asriindia070524-1
previous arrow
next arrow

विजेता टीमों को किया गया सम्मानित

समापन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय बास्केटबॉल टीम के कोच उमाकांत सिंह, सीबीएसई के ऑब्जर्वर संतोष कुमार, तकनीकी प्रतिनिधि प्रियरंजन कुमार सिंह और डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

अलग-अलग कैटेगरी के नतीजे:-

अंडर-14 बालिका वर्ग: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो ने विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, जमशेदपुर को 11-04 से हराया।

अंडर-14 बालक वर्ग: बोकारो पब्लिक स्कूल ने श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो को 30-11 से पराजित किया।

अंडर-17 बालिका वर्ग: बाल्डविन एकेडमी, जमशेदपुर ने महाबोधि ट्री स्कूल, गया को 22-02 से हराया।

अंडर-17 बालक वर्ग: एमजीएम, बोकारो ने श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो को 34-21 से शिकस्त दी।

अंडर-19 बालिका वर्ग: जेवीएम श्यामली, रांची ने आर्मी पब्लिक स्कूल, रांची को 17-16 के करीबी मुकाबले में हराया।

अंडर-19 बालक वर्ग: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, जमशेदपुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ को 44-37 से परास्त किया।

इसके अलावा, प्रत्येक कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी दिया गया। स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, कटिहार को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार प्रदान किया गया।

समापन समारोह और झारखंडी लोकनृत्य की प्रस्तुति

समापन समारोह के दौरान खिलाड़ियों और टीमों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि उमाकांत सिंह ने डीपीएस बोकारो परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने भी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने झारखंडी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी, जिससे समापन समारोह में और भी रंग भरे गए।

सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मौका

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में 63 विद्यालयों से आई 121 टीमों ने हिस्सा लिया और 116 मैच खेले। विजेता टीमों को सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »