Bulletin India. Bokaro.
बोकारो के सेक्टर 12 थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेसर्स M. M. Enterprises, चास पुरुलिया रोड (जेल मोड़) से भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए हैं। हालाँकि, इस छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार की रात उकरीद मोड़ स्थित ‘स्टॉक ऑक्सीजन’ कंपनी से अज्ञात चोरों ने बड़ी संख्या (लगभग 500) में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर लिए थे। इस संबंध में कंपनी के कर्मचारी अजय कुमार यादव ने सेक्टर 12 थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
इसी दौरान स्टॉक ऑक्सीजन के मालिक को सूचना मिली कि चोरी की गई ऑक्सीजन सिलेंडर को चोरों द्वारा ठिकाने लगाने के लिए Whatsapp पर photos शेयर किया जा रहा है। कंपनी के मालिक ने अविलंब इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तकनीकी सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 12 थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चास जेल मोड़ स्थित मेसर्स M. M. Enterprises के गोदाम से चोरी हुए ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए। हालांकि, गोदाम के अंदर काम कर रहे मजदूर पुलिस के आने से पहले ही भागने में सफल हो गए। पुलिस ने गोदाम से कुछ कटे हुए सिलेंडर भी बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान जारी है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस जब्त सिलेंडरों को थाना ले गई है और आगे की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह गोदाम मनोज गुप्ता का बताया जा रहा है।
यह मामला बोकारो जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं की तरफ इशारा करता है, जिस पर पुलिस ने त्वरित और कड़ा कदम उठाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
मामला गंभीर है।