बोकारो, डेस्क।
बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के सचिव, अनुज कुमार ने सहयोग ग्राम, चास का दौरा किया। यह ग्राम उन बच्चों का आश्रय स्थल है, जो या तो अपने माता-पिता से बिछड़ गए हैं या जिन्हें उनके माता-पिता ने छोड़ दिया है। वर्तमान में, इस ग्राम में कुल 27 बच्चे रह रहे हैं।
इनमें से 7 बच्चे किसी न किसी विकलांगता से ग्रस्त हैं, जबकि 11 बच्चों के दस्तावेज़ पूर्ण हो जाने के कारण वे स्कूल जा रहे हैं। बाकी बच्चों के आधार कार्ड नहीं बनने के कारण वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। सचिव ने सभी बच्चों के स्कूल में दाखिला सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर, सचिव अनुज कुमार ने बच्चों को मिठाई और बिस्किट वितरित किए और ग्राम के लिए एक बोरा खाद्य सामग्री भी प्रदान की। उन्होंने कहा, “इस दुनिया में जिसका कोई नहीं, उसका भगवान ही सारथी होता है। हम इन बच्चों के कष्ट को पूरी तरह दूर तो नहीं कर सकते, लेकिन उनके जीवन को थोड़ा आसान बनाने का प्रयास जरूर कर सकते हैं।”
दौरे के दौरान, बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। इस कार्यक्रम में डीएलएसए के कर्मी रमाकांत प्रसाद भी मौजूद रहे।