Bulletin India. Bokaro.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बोकारो जिला अध्यक्ष एवं चन्दनकियारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हरेंद्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बोकारो विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और प्रदेश सचिव देवानंद राम पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। यह हमला चास प्रखंड के सिजुवा ग्राम में ऋषिकेश तिवारी द्वारा किया गया।
बसपा बोकारो जिला कमेटी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस हमले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस उपाधीक्षक को लिखित रूप में सौंपी गई है।
प्रेस विज्ञप्ति में हरेंद्र कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस घटना पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दलित और आदिवासी समाज के निर्दोष लोगों पर हो रहे अत्याचार और मनुवादियों द्वारा किए जा रहे जुल्म लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, जिले में स्थापित SC/ST थाने द्वारा न तो इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और न ही पीड़ितों को न्याय मिल पा रहा है।
हरेंद्र कुमार ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे बिना किसी डर के दलित और आदिवासी समाज पर अत्याचार कर रहे हैं। इससे इन समाजों में डर और भय का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि दलित-आदिवासी समाज को इस भय के माहौल से बाहर निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
प्रेस वार्ता के दौरान हरेंद्र कुमार के साथ बसपा प्रदेश सचिव देवानंद राम, जिला सचिव केशव दास, उपाध्यक्ष नन्दलाल दास, पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रमणि राम, जिला प्रभारी भरत महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष विनोद दास, बैद्यनाथ कुमार और संजय कुमार भी उपस्थित थे।
पूर्व में भी किया गया था हमला, पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान
ज्ञात हो कि पूर्व में भी 20 अप्रैल 2024 को बसपा प्रदेश सचिव देवानंद राम पर ऋषिकेश तिवारी के द्वारा हमला किया गया था। इस संदर्भ में देवानंद राम के द्वारा SC/ST थाने में आवेदन भी दिया गया था। लेकिन पुलिस की सुस्ती व लापरवाही की वजह से आवेदन फाइल में हीं दबा रह गया।
SC/ST थाने की पुलिस कितनी लापरवाह व कर्तव्य हीन है, इस बात का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता के द्वारा दिए गए आवेदन पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जब एक राज्य स्तर के नेता का ये हाल है तो आम जनता का क्या होगा।