आपकी योजना – आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में उमड़ी भीड़
सैकड़ों मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा, हजारों आवेदन प्राप्त
बोकारो, डेस्क।
जिले के सभी प्रखंडों में शुक्रवार को ‘आपकी योजना – आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस शिविर का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया गया, जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने मौके पर ही सैकड़ों मामलों का निपटारा किया और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता को प्रदान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना है। वरीय पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है, और जो समस्याएं तुरंत हल नहीं हो सकतीं, उनका भी शीघ्र निपटारा किया जाएगा।
शिविरों में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी
पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत में आयोजित शिविर में राज्य समन्वय समिति के सदस्य और मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद और बुण्डू पंचायत में आयोजित शिविर में गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने शिरकत की और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति और स्वीकृति पत्र वितरित किए।
इस कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के मानगो, कनारी पश्चिमी पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत, गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत, नावाडीह प्रखंड के बिरनी पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत, पेटरवार प्रखंड के सदमाकला, बुण्डू और पेटरवार पंचायत, जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत, कसमार प्रखंड के दांतु पंचायत, बोरमो प्रखंड के अरमो पंचायत, और नगर निगम चास के वार्ड संख्या 01 एवं 10 के साथ नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 01 में हुआ।
आवेदन और योजनाओं की जानकारी दी गई
शिविरों में विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और हजारों आवेदन प्राप्त हुए। इनमें अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र आदि के आवेदन शामिल थे।
शनिवार को इन पंचायतों में होगा शिविर
शनिवार को ‘आपकी योजना – आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत चास, चंदनकियारी, कसमार, नावाडीह, चंद्रपुरा, जरीडीह, पेटरवार, गोमिया, बेरमो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो के विभिन्न वार्डों में शिविर का आयोजन होगा।