संवाददाता, बेरमो।
चास की कुंवर सिंह कॉलोनी में रहने वाली 29 वर्षीय श्वेता कुमारी ने 29 अगस्त को बोकारो जिले के फुसरो के निकट दामोदर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय श्वेता स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से निकली थी।
घटना का विवरण :- श्वेता के पिता अजय कुमार वरणवाल और भाई मनीष कुमार वरणवाल ने बताया कि श्वेता सुबह 6 बजे अपने घर से बिना कुछ बताए स्कूटी लेकर निकली थी। जब वह वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से निकली, तो उनके परिवार वाले सेक्टर 6 के साई मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्वेता ने दामोदर नदी के पुल पर अपनी स्कूटी खड़ी कर दी और कुछ देर तक चुपचाप बैठी रही। इसके बाद उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी, जिससे वह नदी की तेज धाराओं में बह गई।
पुलिस की कार्रवाई :- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। युवती के पिता ने बेरमो पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत दी है। फिलहाल, पुलिस नदी में श्वेता के शव की तलाश कर रही है, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव का पता नहीं चल सका है।
पारिवारिक स्थिति :- श्वेता अपने माता-पिता की छोटी बेटी थी। उनके परिवार में एक भाई मनीष कुमार वरणवाल भी है, जबकि तीन साल पहले बड़ी बहन की शादी दिल्ली में हुई थी।
इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।