रिपोर्ट : मुन्ना पासवान, नालंदा।
नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड के आदमपुर गांव में Indian Overseas Bank को स्थानांतरण को लेकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। बैंक प्रबंधक के साथ ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया गया। जिसका कोई निर्णय नहीं निकला। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बैंक को गिरियक बाजार में स्थानांतरण करते हैं तो हम लोग गांव वाले के खाता को बंद कर सभी का पैसा रिटर्न कर दे और बैंक को जहां चाहे वहां ले जाएं हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं होगी। इस पर बैंक प्रबंधक ने कोई जवाब नहीं दिया। बैंक प्रबंधक के द्वारा थाना पुलिस को बुलाया गया। मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
ग्रामीण को कहना है कि 2008 से Indian Overseas Bank को हम लोग ने सभी गांव में जाकर खाता खोलने के लिए उत्साहित किया और सभी गांव वालों का खाता इंडियन ओवरसीज बैंक में खुला है। लगभग 10 हजार ग्रामीण का खाता इस बैंक में है और करोड़ों रुपयों का लेनदेन होता है। बैंक प्रबंधक से पूछा गया कि क्या यह बैंक घाटे में जा रही है या प्रॉफिट में है, तो बैंक प्रबंधक ने जवाब दिया कि बैंक प्रॉफिट में है लेकिन फिर भी बैंक को स्थानांतरण को लेकर काफी हो हंगामा हो रहा है।