नालंदा : प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

BULLETIN INDIA DESK ::

रिपोर्ट : राजेश कुमार विश्वकर्मा, बिहार शरीफ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के पीलीच गांव में एक युवक ने घर में बैठी 20 वर्षीय युवती प्रीति कुमारी पर गोली चला दी। गोली युवती के सीने में लगी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गोली चलाने के बाद आरोपी युवक भागने लगा। गांव वालों ने तुरंत उसका पीछा किया। इससे घबराकर वह पास के एक गैस गोदाम के कार्यालय में जा छिपा। और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जबकि बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

इधर सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन उग्र भीड़ ने गैस गोदाम कार्यालय की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। और आरोपी युवक को बाहर निकालकर भीड़ ने बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया। परंतु सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने पुलिस भी असहाय नजर आई। जब आरोपी बेहोश हो गया, तब जाकर ग्रामीणों ने उसे छोड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

 

इस मामलें में हिलसा DSP-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिलीच में एक युवती पर गोली चला है और गोली मारने वाला युवक गांव से बाहर एक गोदाम में छिपा हुआ है। ग्रामीण युवक को घेरे हुए थे। इसके उपरांत पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

गोली मारने वाले युवक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पुतनिया गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस को भी भीड़ से युवक को बचाने में चोट लगी है। उपक्रमों की पहचान कर पुलिस छापेमारी में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल युवती को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस युवती से फर्द बयान लेने के प्रयास में जुट गई है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »