रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने आयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक शाम कान्हा के नाम”

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो, डेस्क।

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने क्लब परिसर, सेक्टर 4 में “एक शाम कान्हा के नाम” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता, क्लब अध्यक्ष, और रोटेरियन हरदीप सिंह, क्लब सचिव, द्वारा की गई। उन्होंने लेडीज़ कमिटी की अध्यक्ष रोटेरियन अलका गुप्ता को कार्यक्रम की बागडोर सौंपा।

 

कार्यक्रम के दौरान श्री लड्डू गोपाल जी की छठियारी के अवसर पर बधाई गीत गाए गए और बांकेबिहारी जी को माखन मिश्री सहित विविध भोग अर्पित किया गया।

रोटेरियन अलका गुप्ता के नेतृत्व में रोटेरियन पुष्पा केजरीवाल, रोटेरियन संध्या राज, बिन्नी कक्कड़, रोटेरियन खोनेन लियू, कुंजला नारायण, रोटेरियन मानसी सहाना, रोटेरियन जसविंदर कौर, सुनीता जैन, रोटेरियन आरती रस्तोगी, रोटेरियन राखी बनर्जी, रोटेरियन पूनम त्रेहन, और आयशा अग्रवाल ने नृत्य और नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुतियां दीं। रोटेरियन संध्या राज ने श्री कृष्ण की भूमिका का सजीव चित्रण किया, जबकि रोटेरियन अलका गुप्ता ने नारद मुनि जी का अभिनय कर सभी को प्रभावित किया। सत्यभामा की भूमिका में बिन्नी कक्कड़ और रुक्मणि की भूमिका में सुनीता जैन ने द्वापर युग की जीवंत छवि प्रस्तुत की।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन हमें अपने आराध्य देवी-देवताओं के चरित्र को आत्मसात करने और अपने आचरण में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करते हैं। इससे दर्शकों को उत्तम जीवनशैली और आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब के सभी सदस्यगणों के सकारात्मक सहयोग और क्लब अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »