फायरिंग मामले में फरार आरोपियों के घरों पर पुलिस ने चिपकाए इश्तेहार

BULLETIN INDIA DESK ::

नालंदा से मुन्ना पासवान की रिपोर्ट।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के गरभूचक, सबनहुआडीह और श्रीचंदपुर गांव में BNS और आर्म्स एक्ट के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों के घरों पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाए हैं। यह कार्रवाई बिहारशरीफ न्यायालय के आदेश पर की गई। जिसे थाना प्रभारी सह केस के अनुसंधानकर्ता मो. अबू तालिब अंसारी के नेतृत्व में किया गया।

 

गौरतलब है कि 23 जुलाई की शाम को स्थानीय बाजार स्थित विश्वकर्मा मोड़ के पास कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर टोटो और टेम्पू चालकों से रंगदारी मांगी गई थी। विरोध करने पर चालकों में भय पैदा करने की नीयत से फायरिंग की गई थी। घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए थे। इस मामले में SI मिलन कुमार राय ने आठ नामजद अभियुक्तों बिट्टू, पिंटु, सोनू, कौशल, विक्रांत, श्याम, धीरेंद्र, और मुकेश तथा आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। केस संख्या 292/24 के तहत दर्ज इस मामले में अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक ने आत्मसमर्पण किया है।

थाना प्रभारी मो. अबू तालिब अंसारी ने बताया कि बाकी अभियुक्त अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। फरार रहने के कारण पुलिस ने बिहारशरीफ एसीजेएम-1 कोर्ट से इश्तेहार निर्गत करवाकर उन्हें आरोपियों के घरों के दरवाजों पर चिपकाया है। इसमें गरभूचक के पिंटु कुमार, सबनहुआडीह के कौशल कुमार और धीरेंद्र कुमार, तथा श्रीचंदपुर के श्याम गोप समेत अन्य आरोपी शामिल हैं।

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की गई, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। अब, अगर आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »