40वां फादर केविन ग्रोगन फुटबॉल टूर्नामेंट : संत रॉबर्ट और मसी मार्शल बने विजेता

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो, डेस्क।

संत जेवियर्स विद्यालय में आयोजित 40वें फादर केविन ग्रोगन फुटबॉल टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 14 जेसुइट विद्यालयों की 18 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के निर्णायक दिन, 1 सितंबर को जूनियर और सीनियर वर्ग के फाइनल मैच खेले गए। जिनमें मसीह मार्शल स्कूल, चरही और संत रॉबर्ट स्कूल, हजारीबाग ने अपने-अपने वर्ग में विजेता का खिताब जीता।

मुख्य अतिथि फादर सुशील ओसगा का उद्बोधन

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग प्रोविंस के वाइस प्रोविंशियल, फादर सुशील ओसगा, एस.जे., ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अतिरिक्त, फादर रंजीत मरांडी ने भी बच्चों को हर चीज में भगवान को देखने और उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।

जूनियर और सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले

जूनियर वर्ग का फाइनल मैच कैथोलिक आश्रम स्कूल, भुरकुंडा और मसीह मार्शल स्कूल, चरही के बीच हुआ, जिसमें मसीह मार्शल स्कूल ने जीत दर्ज की। सीनियर वर्ग का फाइनल संत रॉबर्ट स्कूल, हजारीबाग और संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग के बीच हुआ, जिसमें संत रॉबर्ट स्कूल ने खिताबी जीत हासिल की।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार

टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में कैथोलिक आश्रम स्कूल, भुरकुंडा के विनय खलखो को ‘हाईएस्ट स्कोरर’ का अवार्ड मिला, जबकि सीनियर वर्ग में संत जोसेफ स्कूल, महुआडांड़ के हाबिल तिर्की को यह सम्मान मिला।

विशेष पुरस्कार

ONGC के चीफ मैनेजर और भूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कप्तान अनुप मिंज द्वारा अपने स्वर्गीय भाई आलोक जॉन मुकुल मिंज की स्मृति में प्लेयर ऑफ द मैच अंडर-17 का पुरस्कार रामबृत मरांडी को और प्लेयर ऑफ़ द मैच अंडर-19 का पुरस्कार कार्तिक बाखला को दिया गया। शुभम गोप को हैट्रिक ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।

समापन और धन्यवाद ज्ञापन

पुरस्कार वितरण के बाद संत जोसेफ प्लस टू स्कूल, महुआटांड़ के प्राचार्य फादर दिलीप एक्का ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें अनुशासित रहने की सलाह दी। विद्यालय की शिक्षिका मिस नीतू वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक शशि शेखर और अमृत लता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राष्ट्रगान के साथ टूर्नामेंट की सफल समाप्ति की घोषणा की गई।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »