बोकारो पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के जरिए जन जागरूकता

BULLETIN INDIA DESK ::

Bulletin India.

बोकारो, डेस्क।

बोकारो जिला में मंगलवार 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर बोकारो पुलिस ने आज विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया। यह आयोजन सहयोगिनी संस्था द्वारा किया गया, जिसमें लोगों को उनके अधिकारों और पुलिस सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया।

दूंदीबाद बाजार में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोकारो के DSP आलोक रंजन ने बताया कि कल होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, गुमशुदा बच्चों के मामले, जीरो एफआईआर, ऑनलाइन एफआईआर, डायल 112, डायल 1930, मानव तस्करी, डायन प्रताड़ना, नशीले पदार्थों का सेवन, संपत्ति से जुड़े अपराध, साइबर अपराध, और चिटफंड जैसी समस्याओं पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।

यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों – आईटीआई कैंपस चास, पिंडराजोड़ा, डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा, सेक्टर 2D कला केंद्र बोकारो और मध्य विद्यालय सीवनडीह मारागरी में आयोजित होगा। आम जनता को इसमें आमंत्रित किया गया है और व्हाट्सएप नंबर एवं ईमेल आईडी के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

सहयोगिनी संस्था ने राम मंदिर, सेक्टर 4, दूंदीबाग में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर महिला हिंसा, साइबर अपराध, और बाल हिंसा जैसे मुद्दों पर गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सिटी थाना के इंस्पेक्टर कुमार दास, सहयोगिनी के गौतम सागर, कुमार गौरव, अशोक कुमार महतो, और पायल कुमारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि शिकायतें ऑफलाइन भी जमा होंगी और प्रत्येक शिकायत के लिए पावती रसीद दी जाएगी, जिससे शिकायतकर्ता अपनी शिकायत की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »