Bulletin India.
चंद्रपुरा, बोकारो।
बोकारो के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बदमाशों ने दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर फायरिंग कर दी। रेलवे प्लेटफार्म की ऊंचाई का विकास कार्य S.K. एंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा था, तभी करीब 12:30 बजे के आसपास दो बाइक सवार युवकों ने कार्यस्थल पर फायरिंग की। इसके बाद वे पिस्तौल लहराते हुए मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। इस घटना से प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई है।
S.K. एंटरप्राइजेज के साइट इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि घटना के समय प्लेटफार्म का ढलाई कार्य चल रहा था। अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने के बाद वहां काम कर रहे मजदूर घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय राजकीय रेल थाना, RPF और लोकल थाना को दी गई, जो घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
RPF इंस्पेक्टर संतोष झा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदारों के बीच आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, रेलवे परिसर और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फायरिंग करने वाले अपराधियों की पहचान की जा सके।
घटना के बाद से चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के परिसर में दहशत का माहौल है। मामले की जांच के लिए लोकल थाना और राजकीय रेल थाना का सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।