Bulletin India. Ranchi.
रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला-रामगढ़ पथ पर हुए सड़क दुघर्टना में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मोहम्मद फिरोज, जो चितरपुर रजरप्पा क्षेत्र में काम करते हैं। बीते 25 सितंबर की सुबह करीब 11 से 11:30 बजे के आसपास न्यूज कवरेज करने के लिए अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही Alto कार संख्या JH02X 3360 ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना चितरपुर रेलवे स्टेशन के समीप की है। दुर्घटना में मोहम्मद फिरोज बुरी तरह घायल हो गए और उनके सिर में गम्भीर चोट आई है।
घटना के बाद घायल पत्रकार को आनन फानन में मेदांता अस्पताल इरबा में उनके साले शादाब और मुन्ना ने ऑल्टो चालक के सहयोग से भर्ती कराया। जहां दुर्घटना कारित व्यक्तियों ने बेहतर इलाज और सभी संबंधित खर्च को वहन करने की बात स्वीकारी। पत्रकार की स्थिति बिगड़ता देख परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए राज अस्पताल लाया तो यहां ऑल्टो चालक इजहार और उसका भाई इजरायल जो चितरपुर निवासी बताया गया है, मौके से फरार हो गए। उनके मोबाइल नंबर 799 2443459 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, जो बंद मिल रहा है।
इस संदर्भ में जख्मी पत्रकार के भाई मो. मोइजुद्दीन (पत्रकार) ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्हें किसी स्थानीय व्यक्ति ने एक ख़बर न चलने को लेकर धमकी भी दी थी, और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। उन्होंने आशंका जताई है कि हो सकता है कि ये घटना के पीछे धमकी देने वाले दबंगों का हाथ हो। बहरहाल, Alto कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
फिलहाल रांची मेन रोड स्थित राज अस्पताल में डॉक्टर पी चंद्र की देखरेख में मोहम्मद फिरोज को भर्ती कराया गया है, जहां पीड़ित परिवार के लोग इलाज में आने वाले बड़े रकम को वहन नहीं कर पा रहे और असमर्थ है।