- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके हमशक्ल की मुलाकात से चर्चा में रंगकर्मी मुन्ना लोहार।
- अपने हमशक्ल से मिलकर खुश हुए सीएम हेमंत सोरेन।
Bulletin India. Ranchi.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने हमशक्ल से मुलाकात के बाद चर्चा में हैं। हटिया के निवासी और पेशे से रंगकर्मी मुन्ना लोहार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हू-ब-हू प्रतिलिपि नजर आते हैं। हालांकि, उनका कद थोड़ा छोटा है, लेकिन चेहरे की समानता ऐसी है कि लोग उन्हें देखते हीं “हेमंत दादा” कहने लगते हैं।
मुन्ना लोहार सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो चुके हैं, जिसके बाद उनकी मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा और भी प्रबल हो गई। आखिरकार, यह मौका उन्हें मिला और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी मुलाकात हुई।
मुन्ना लोहार ने इस मुलाकात के बाद अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वे लंबे समय से मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। यह एक खास पल था जब वे अपनी प्रेरणा और आदर्श से आमने-सामने मिले।
इस अनूठी मुलाकात ने लोगों के बीच भी काफी उत्साह पैदा किया है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं, और यह घटना लोगों के बीच एक खास चर्चा का विषय बन गई है।