चास पुलिस ने सरकार को दबोचा

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो, डेस्क।

बोकारो जिले के चास जोधाडीह स्थित संकट मोचन मंदिर में 4 अगस्त की रात्रि को हुई चोरी की घटना का चास थाना पुलिस ने उद्भेदन किया है। वादी अंजनी कुमार पाण्डेय के लिखित आवेदन पर चास थाना में कांड संख्या-132/2024 के तहत धारा-305 (d) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में गणेश जी की चाँदी का मुकुट (जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था), पोको कंपनी का मोबाइल, पीतल के बर्तन और नगद 5000 रुपये चोरी होने की बात कही गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

उक्त जानकारी चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी।

उन्होंने बताया कि तकनीकी सहायता और अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर चास थाना पुलिस ने संजु सरकार, पिता तारा सरकार, बेदीटॉड निवासी को इस मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी गए सामान बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में चास भेज दिया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।

बरामद सामान :

  1.  गणेश जी की चाँदी का मुकुट (सोने का पानी चढ़ा हुआ)।
  2. पोको कंपनी का मोबाइल फोन।
  3. पीतल के बर्तन: सिरंगी (2), बड़ा प्लेट (1), छोटा प्लेट (1), छोटा गिलास (1), बड़ा लोटा (1), छोटा लोटा (1), ओम लिखा हुआ छोटा प्लेट (1)

छापामारी दल :-

  1. खुर्शीद आलम, पु०नि० सह थाना प्रसारी, चास थाना
  2. पु०अ०नि० सुमिता सिंह
  3. पु०अ०नि० शर्मा भगत
  4. आ0-287 किशोर कुमार
  5. आ0-1248 संजय कुमार पाण्डेय
  6. आ0-533 रवि शेखर
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »