बहुजन युवा शक्ति की बैठक में दलित-आदिवासी अत्याचार के खिलाफ निंदा, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

BULLETIN INDIA DESK ::

Bulletin India. Bokaro.

बहुजन युवा शक्ति, बोकारो की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन के अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 27 सितंबर 2024 को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव एवं बोकारो विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवानंद राम पर चास प्रखंड के सिजुवा ग्राम में ऋषिकेश तिवारी द्वारा किए गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की गई।

GGSESTC AD
NJM
Requrement Ad2
IMG-20240722-WA0026
asriindia070524-1
previous arrow
next arrow

संगठन के सदस्यों ने कहा कि दलित और आदिवासी समाज के निर्दोष लोगों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, और इसके बावजूद स्थानीय SC/ST थाना द्वारा मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है, जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

बहुजन युवा शक्ति ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दें और दलित-आदिवासी समाज को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं। संगठन ने कहा कि इन समाजों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों से समाज में डर और भय का माहौल बना हुआ है, और दोषियों का मनोबल बढ़ रहा है।

इस अवसर पर बैठक में कई महत्वपूर्ण साथी उपस्थित थे, जिनमें विनय कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत सिंघानिया, संजय कुमार, ध्रुव कुमार, बिरेन कालिंदी, के डी स्वायं, अजय मुर्मु और राज कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »