वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत किया सफाई और पौधारोपण

BULLETIN INDIA DESK ::

Bulletin India. Bokaro.

वेदांता ESL स्टील लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुरू किए गए ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई और पौधारोपण अभियान चलाया।

GGSESTC AD
NJM
Requrement Ad2
IMG-20240722-WA0026
asriindia070524-1
previous arrow
next arrow

सरकारी पहल के अनुरूप, 17 सितंबर को शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर आधारित था। इसका लक्ष्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थायी और स्वस्थ पर्यावरण के निर्माण में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।

अलकुशा में सफाई और वृक्षारोपण अभियान

वेदांता ESL के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वेच्छा से इस अभियान में भाग लिया, जिसमें लगभग 50 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर और आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड), रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता), सुश्री श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) और कुणाल दरिपा (प्रमुख, सीएसआर, ई एस एल) ने भाग लिया। उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया।

संयंत्र परिसर में की गई पहल

वेदांता ESL स्टील के कई कर्मचारियों ने स्वच्छता नारे, प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा, प्लॉकिंग नामक सामुदायिक पैदल यात्रा में भी हिस्सा लिया, जहां प्रतिभागी चलते समय रास्ते में पड़े कूड़े को उठाते गए। यह पहल स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में सहायक रही।

स्वच्छता के प्रति वेदांता की प्रतिबद्धता

CSR प्रमुख कुणाल दरिपा ने इस अवसर पर कहा, “हम वेदांता ई एस एल में स्वच्छता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह अभियान हमारी संस्कृति का हिस्सा बन गया है, और हम इस पर गर्व महसूस करते हैं।”

इस प्रकार, वेदांता ESL स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »