स्वस्थ व्यक्ति ही विकसित भारत का निर्माण करने में सक्षम : भवनीत बिंद्रा

BULLETIN INDIA DESK ::

Bulletin India. Bokaro.

रोटरी क्लब चास द्वारा सत्र 2024-25 के अंतर्गत पीपीएच (प्रिवेंटिव प्राइमरी हेल्थकेयर) अभियान के तहत दूसरा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर बाईपास रोड स्थित डीएस प्लाजा में आयोजित किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया गया।

GGSESTC AD
78 Independence Day PDF_page-0001
Independence Day Ad Quarter Page (Hindi)_page-0001
NJM
Requrement Ad2
IMG-20240722-WA0026
asriindia070524-1
previous arrow
next arrow

रोटरी क्लब के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने युवाओं को अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।

कार्यक्रम के संयोजक भवनीत सिंह बिंद्रा ने लोगों से जंक फूड से परहेज करने और अधिक फल एवं सब्जियों के सेवन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मोटापा आज विश्व की सबसे बड़ी बीमारियों में से एक है, और इसे रोकने के लिए संतुलित आहार और नियमित व्यायाम आवश्यक है। भवनीत बिंद्रा ने कहा, “स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ और विकसित भारत का निर्माण कर सकता है।”

शिविर में उपस्थित डॉक्टर सुमन ने बताया कि समय पर बीमारियों का पता चलने से उनका इलाज करना आसान हो जाता है। शिविर में 38 लोगों की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, और वजन की जांच की गई, जिसके बाद उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सुमन, भवनीत सिंह बिंद्रा, जसप्रीत कौर, हरबंस सिंह, मुकेश अग्रवाल, ललिता चोपड़ा और बिनोद चोपड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »