CM हेमंत सोरेन अविलंब JSSC-CGL के आनदोलनरत परीक्षार्थियों को बुला कर वार्ता करे और जो छात्रो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है उसे निरस्त करे और JSSC-CGL परीक्षा को रद्द करे।
Bulletin India.
आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने JSSC कार्यालय घेराव करने वाले छात्रों पर सरकार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 16 नामजद छात्रों एवं एक हजार अज्ञात छात्रों पर FIR दर्ज करना राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड करना है जो माफी योग्य नही है। सरकार को तुरंत इन छात्रों पर किये गये प्राथमिकी को निरस्त किया जाना चाहिए और अविलंब छात्रों से वार्ता कर JSSC-CGL परीक्षा को रद्द करने की दिशा में सकारात्मक पहल किया जाना चाहिए ताकि छात्रों का भविष्य बर्बाद ना हो सके।
श्री नायक ने आगे कहा कि JSSC कार्यालय घेराव करने पर पुलिस द्वारा पत्थरबाजी करने का आरोप लगाकर 16 छात्रों पर नामजद व एक हजार अज्ञात छात्रों पर FIR दर्ज किया गया जो राज्य के छात्रों के लिए एवं सरकार के लिए शुभ संकेत नही है ।
छात्रो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रुचि लेकर संज्ञान लेना चाहिए और JSSC-CGL प्रकरण को पटाक्षेप करनी चाहिए ताकि छात्रों को न्याय मिल सके और उनके भावनाओं को सम्मान मिल सके।