Bulletin India. Bokaro.
चास पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का खुलासा किया है, जो चोरी की गई बाइकों को अवैध कोयला व्यवसायियों को बेचकर मुनाफा कमा रहा था। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के मुख्य संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइकों को भी बरामद कर लिया है।
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंडराजोरा निवासी फगुनी महतो की बाइक 10 अक्टूबर को चोरी हो गई थी। इस घटना के बाद चास थानेदार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया और इस दौरान अमरेंद्र गोस्वामी, मनीष कुमार, और पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बाइक को गांधीनगर इलाके से बरामद किया।
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की गई बाइक को अवैध कोयला व्यापारियों को बेच दिया था, जिससे उनका गैर-कानूनी कारोबार जारी रहे। गिरफ्तार आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।