Bulletin India.
अवैध देशी शराब (महुआ) की बिक्री पर रोक लगाने पहुंची पुलिस बल पर शराब के धंधे से जुड़ी महिलाओं ने हमला कर दिया। मजबूरन पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। घटना बुधवार की शाम लगभग साढ़े सात के आसपास की है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिण्ड्राजोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककवाटांड़ में अवैध देशी शराब (महुआ) का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। सूचना के आधार पर पिण्ड्राजोरा थाना पुलिस जब छापेमारी करने के लिए मौके पर पहुँची, तो ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। तत्पश्चात पिण्ड्राजोड़ा थाना पुलिस ने बैकअप के लिए पिण्ड्राजोड़ा थाना तथा चास थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते हीं चास व पिण्ड्राजोरा थाना की पुलिस सहित चास एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। और स्थिति को नियंत्रण में किया।
छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में जावा महुआ नष्ट किया। अवैध महुआ शराब के धंधे से जुड़े किसी भी शख्स को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही तथा बैरंग वापस लौटना पड़ा।