संवाददाता, गोमिया।
बोकारो पुलिस के लापरवाही का मामला सामने आया है। मामला गोमिया थाना पुलिस की है। गोमिया थाना में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए लाया गया एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जब युवक को कथारा ओपी थाना क्षेत्र से पूछताछ के लिए गोमिया थाना लाया गया था। पुलिस युवक से 18 अगस्त की रात स्वांग आदर्श कॉलोनी में हुए एक बड़े चोरी के मामले में पूछताछ कर रही थी, जिसमें 29 लाख रुपए के जेवर और नगदी की चोरी हुई थी।
थाना में पूछताछ के बाद, युवक को बरामदे में बैठने के लिए कहा गया। इसी दौरान उसने मौका पाकर पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत इलाके में खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया।
गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि चोरी के मामले में शक के आधार पर कई व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। युवक भी इसी क्रम में लाया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद वह चुपके से थाने से निकल गया। पुलिस अब युवक की तलाश में जुटी है।
यह गोमिया पुलिस के लिए अपने कर्तव्य के प्रति बड़ी लापरवाही है। एक बड़े चोरी के मामले में कैसे एक संदिग्ध को नजरंदाज करके थाना में रखा जा सकता है। जबकि संदिग्ध से जुड़े कई मामलों का उजागर किया जा सकता था।