संवाददाता, गिरिडीह।
गिरिडीह जिला के तिसरी थाना पुलिस ने दो मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो नाबालिग बच्चियों को भी बरामद किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग दो नाबालिग बच्चियों को बाल मजदूरी के लिए दूसरे राज्य ले जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर वाहन जांच करना प्रारंभ किया। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन से राज्य के बाहर ले जा रही दो नाबालिगों को तिसरी पुलिस सुरक्षित बरामद करने में सफल रही।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। सवेरा फांउडेशन के सक्रिय सदस्य के सहयोग से तिसरी पुलिस ने दोनों नाबालिगों को तिसरी थाना क्षेत्र के कोदईबांक मेन रोड से उस वक्त बरामद किया। जब दोनों को एक चार पहिया वाहन से दूसरे राज्य पहुंचा जा रहा था।
इस दौरान CWC को पूरे मामले की जानकारी दी गयी। CWC के सदस्यों ने जब दोनों नाबालिगों से जानकारी लिया, तो यह स्पष्ट हुआ कि दोनों बच्चियों के परिजनों को पैसों का लालच देकर बहला-फुसलाकर दूसरे राज्य पहुंचाने के प्रयास में थे। लेकिन वक्त पर दोनों नाबालिगों को बाल मजदूरी कराने वाले तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में पुलिस सफल रही। इधर जब्त चार पहिया वाहन के ऑनर का पुलिस पता लगा रही है।