CISCE बैडमिंटन टूर्नामेंट मीट 2024 में संत जेवियर्स की छात्राओं ने लहराया परचम

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो, डेस्क।

डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल, दीघा पटना द्वारा CISCE क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 27 और 28 जुलाई को पटना में किया गया था। इसका शुभारंभ डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल की प्राचार्या जूलियन गोम्स के द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद-बोकारो, पटना, भागलपुर, और देवघर शामिल थे।
इस बैडमिंटन मीट में अंडर 14, 17 एवं 19 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में संत जेवियर बोकारो के विद्यार्थियों ने भी धनबाद और बोकारो क्षेत्र को प्रतिनिधित्व किया। जिसमें अंडर-14 कैटेगरी सिंगल्स में अनीशा पत्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 डबल्स में अनीशा पत्र और कृतिका कुमारी विजेता रहीं। अंडर-19 कैटेगरी में देवदृता बगची विजेता रही और अंडर -19 डबल्स में देवदृता बगची और अमृत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 कैटेगरी में ओवरऑल उप विजेता का खिताब संत जेवियर स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने नाम किया और अंडर -19 कैटेगरी में ओवरऑल चैंपियन धनबाद और बोकारो जोन रहा।
सेंट जेवियर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेलकूद में किसी के जीतने या हारने से ज्यादा उस खेल में आपका हिस्सा लेना महत्व रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »