बिहार : मुहाने नदी में जल जमाव से मार्ग अवरुद्ध, प्रशासन ने किए राहत के प्रयास

BULLETIN INDIA DESK ::

नालंदा से मुन्ना पासवान की खबर।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड मुख्यालय के पास से गुजरने वाली मुहाने नदी पर बने डायवर्सन पर जल जमाव के कारण हिलसा-नूरसराय संपर्क मार्ग लगातार दूसरे दिन भी अवरुद्ध रहा। नदी में ढाई फीट पानी बहने से यह मार्ग बंद हो गया, जिससे बड़ी और छोटी गाड़ियों को करीब छह किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। वाहनों को लखाचक होते हुए कनक बिगहा और छोटी छरियारी के रास्ते थरथरी मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है।

 

पैदल यात्रियों को भी इस जल जमाव के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें डायवर्सन पर बहते पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है।

प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए शाम चार बजे डायवर्सन पर पानी के तेज बहाव और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर मोटी रस्सी बांधने का निर्णय लिया है। थरथरी के थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि रस्सी की व्यवस्था लोगों को सुरक्षित तरीके से नदी पार करने में मदद करेगी और दुर्घटनाओं से बचाव करेगी।

संपर्क मार्ग के बाधित होने से आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है, और स्थानीय लोगों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत के प्रयास जारी हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »