रंजीत अग्रवाल के आरा मील पर छापा, कई ट्रैक्टर लकड़ियां जब्त

BULLETIN INDIA DESK ::

प्रतिनिधि, गोमिया।

बोकारो। गोमिया प्रखंड में इन दिनों वन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। इससे आरा मील संचालकों में हड़कंप मच गया है। गोमिया के स्वांग स्थित बंद पड़े रंजीत अग्रवाल के आरा मील पर DFO ने छापेमारी कर भारी मात्रा लकड़ियों को जब्त किया।

बताते चलें कि दो दिन पहले गुरुवार को गोमिया बीडीओ रोड स्थित विनोद साव के आरा मील पर छापेमारी की थी। जिसमें 30 ट्रैक्टर और चार हाइवा लकड़ी बरामद किया गया था। इसके बाद शनिवार को गोमिया के नेहरू हाई स्कूल स्वांग से स्टेशन जाने वाली रोड पर रंजीत अग्रवाल के आरा मील पर छापामारी की गई। इस दौरान कई ट्रैक्टर अवैध लकड़ियां को जब्त कर गोमिया स्थित वन विभाग के कार्यालय परिसर लाया गया।

इस संबंध में बोकारो के प्रभारी डीएफओ संदीप शिन्दे ने बताया कि शनिवार को रूटीन जांच में गोमिया के स्वांग स्थित रंजीत आरा मील का जायजा लेने पहुंचे थे। जांच के दौरान आरा मील के मालिक रंजीत अग्रवाल मौजूद थे। उनका स्टॉक रजिस्टर का जांच किया गया तो उसमें लकड़ी का स्टॉक शून्य था, लेकिन गोदाम में लकड़ी का भंडारण मौजूद था। इसके बाद जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने बताया कि सात ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया गया है, जिसे वन विभाग के कार्यालय में रखा गया है। आरा मील के मालिक के विरुद्ध वन विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस कार्रवाई में तेनुघाट, गोमिया और पेटरवार के वन वनपाल और वनरक्षी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »