संवाददाता, पेटरवार।
बोकारो जिला अंतर्गत NH 23 पर पेटरवार Block के पास एक गंभीर सड़क हादसे में PHED (जनस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह और उनके चालक द्वारिका नायक घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब शशि शेखर सिंह बोकारो DC ऑफिस से एक मीटिंग के बाद अपने आवास तेनुघाट लौट रहे थे। उनकी गाड़ी नंबर (JH 09H 6447) ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में शशि शेखर सिंह और उनके 61 वर्षीय चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। शशि शेखर सिंह ने बताया कि उन्हें दाएं हाथ में चोट आई है, जबकि उनके चालक द्वारिका नायक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें 8 से 10 टांके लगे हैं।
अभियंता ने जिला परिवहन विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप
घटना के बारे में शशि शेखर सिंह ने बताया कि यदि सड़क पर खड़े ट्रक में रेडियम या पार्किंग लाइट होती, तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने सड़क पर खड़ी खराब वाहनों की जांच में लापरवाही पर चिंता व्यक्त की, जहां सिर्फ कागजात की जांच होती है लेकिन वाहनों की फिटनेस की कोई जांच नहीं की जाती है।
यह हादसा वाहनों की फिटनेस जांच में लापरवाही और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करता है, जिससे बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।