नालंदा : RMP डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

BULLETIN INDIA DESK ::

नालंदा से राजेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

नालंदा जिले के अस्थावां थाना इलाके के चुलहारी गांव में RMP डॉक्टर की ईंट पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सूचना देने के बाद यदि पुलिस सहयोग करती तो आज उसकी हत्या नहीं होती।

डॉक्टर युवक पिता के साथ गांव में ही प्रैक्टिशनर के रूप में इलाज और दवा सुई देने का काम करता था। मृत डॉक्टर राजेश कुमार गिरि का 24 वर्षीय पुत्र समन गिरि था। भाई अमन गिरि ने बताया कि बुधवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव मरीज को देखने गया था। करीब एक घंटा बाद मरीज देखकर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के रास्ते में बदमाश अपहरण या लूटपाट की नीयत से मारपीट करने लगा शायद वह बदमाशों को पहचान लिया होगा। इस कारण उसकी हत्या कर शव को घर से करीब 100 मीटर दूरी पर फेंक कर फरार हो गया।

उसका आरोप है कि जब भाई 11 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो 12 बजे रात में सूचना और आवेदन देने थाना पहुंचे थे। थाना में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी डांट फटकार के बाद सुबह आने को कहा। सुबह 3 बजे परिवार और रिश्तेदार के साथ जब थाना पहुंचे तो थाने में मौजूद पदाधिकारी गाली गलौज करते हुए सभी को भगा दिया। इसी दौरान जब परिवार वाले घर लौट रहे थे तो रास्ते में उसकी बाइक गिरा देख आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ियां में उसका शव पड़ा हुआ मिला।

थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि युवक की पीट पीट कर हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। परिजन द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है जो भी दोषी होंगे उन पर पदाधिकारी की दिशा निर्देश के बाद कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है । जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »