लोन की रकम माफ हो इसके लिए की गई थी मुकेश की हत्या

BULLETIN INDIA DESK ::

स्वांग पंचायत के करमटिया गांव में मुकेश कुमार की हत्या का खुलासा, आरोपी मोहन चौहान गिरफ्तार

संवाददाता, गोमिया।

गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग उतरी पंचायत के करमटिया गांव में 28 अगस्त की सुबह मुकेश कुमार का शव पहाड़ी क्षेत्र से बरामद हुआ था। पुलिस को घटना की सूचना सुबह 6 बजे मिली, जिसके बाद गोमिया थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

 

पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह एवं थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने करमटिया गांव निवासी मोहन चौहान को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।

 

पूछताछ में मोहन चौहान ने स्वीकार किया कि उसने मुकेश कुमार की हत्या की है। जांच के दौरान मोहन ने बताया कि मृतक मुकेश कुमार की मां फागुनी देवी ने आशीर्वाद Microfinance से 65,000 रुपये का लोन लिया था। यह राशि CSP और बैंक से निकासी कर मोहन चौहान ने अपनी पत्नी के खाते में जमा कर दी थी, जो बाद में खर्च हो गई थी। मुकेश कुमार अपनी मां के लोन की राशि वापस लेने के लिए मोहन पर दबाव डाल रहा था। लोन की किस्त भी नजदीक आ रही थी, जिससे मोहन मानसिक तनाव में था।

 

मोहन ने सोचा कि यदि मुकेश की हत्या कर दी जाए, तो लोन और किस्त का मामला समाप्त हो जाएगा। इसी सोच के तहत मोहन ने मुकेश की हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने घटनास्थल से मोहन द्वारा पहने गए T-shirt और Pant को भी बरामद किया है। साथ ही, आरोपी और मृतक के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं।

इस छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, ASI मनोज कुमार, अरुण कुमार, IEL थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, तेनुघाट OP प्रभारी अजीत कुमार, थाना प्रभारी ललपनिया शशिशेखर, कथारा OP प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »