रिपोर्ट : सिद्धार्थ पांडेय, गुवा।
सेल की गुवा माइंस में उत्पादन बढ़ाने और सेलकर्मियों व ठेका मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर 24 अगस्त को सशक्त संयुक्त मोर्चा और गुवा सेल प्रबंधन के बीच CGM कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में गुवा के CGM कमल भाष्कर, CGM (JGOM) धीरेन्द्र मिश्रा, उप महाप्रबंधक एनके झा, और सशक्त संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों टी घोष, राजू शर्मा (इंटक), बी लाल, एस पाठक (बीएमएस), एलबी गोस्वामी, अमरनाथ झा (एचएमएस), हेमराज सोनार, और मोहन महतो (JMS) ने हिस्सा लिया।
सशक्त संयुक्त मोर्चा ने CGM के समक्ष अपनी मांगें रखते हुए कहा कि सेलकर्मियों के साथ-साथ संविदा कर्मी और सप्लाई मजदूर भी उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे श्रमिकों को PF और रिफंडेबल लोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए, साथ हीं उनके आवास आवंटन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि आवास की नियमित मरम्मत से जुड़ी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। स्थाई कर्मियों को डाउनग्रेड प्रमोशन का लाभ सभी विभागों के कर्मियों को मिलना चाहिए और इसे संलग्न आदेश के अनुसार सभी विभागों में लागू किया जाना चाहिए। आवास आवंटन समिति की बैठकें नियमित रूप से हर महीने आयोजित की जानी चाहिए और केवल खाली आवासों के लिए ही आवेदन स्वीकार किए जाने चाहिए।
बोकारो में माइंस के श्रमिकों के लिए लॉन्ग टर्म लीज बेसिस पर आवास आवंटन की सकारात्मक पहल की बात उठाई गई, जिस पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बेहतर शिक्षा के लिए गुवा में प्लस-टू स्तर के कोचिंग संस्थान की स्थापना की मांग भी की गई।
गुवा और किरीबुरु के अस्पतालों में ब्लड बैंक की मशीनों की खराबी के कारण रक्त का भंडारण संभव नहीं हो पा रहा है, जिसे तुरंत ठीक कराने की मांग की गई। इसके अलावा, खदान में S-6 से S-8 के पदों पर इंटरनल साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और जूनियर ऑफिसर की परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता और लंबी सेवा कार्य को आधार बनाने की भी मांग उठाई गई।