BSL अधिकारियों ने SC-ST उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष को अपनी बात रखने से रोका

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो, डेस्क।

बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा की अध्यक्षता में बोकारो एससी-एसटी वेंडर्स के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य महा प्रबंधक (सेवाएं ) अनिल कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण) पी के बैसाखिया, मुख्य महा प्रबंधक (शॉप्स ) जे वी शेखर, मुख्य महा प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) ए बंकिरा, मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) प्रकाश कुमार, महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) धनंजय कुमार, उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आई एच अंसारी, झारखण्ड सरकार, जिला उद्योग केंद्र धनबाद के महा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, झारखण्ड सरकार के एससी-एसटी अनुभाग की वरीय प्रबंधक किरण तिरु, एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष संजय भारती सहित साथ लगभग 20 से अधिक एससी-एसटी वेंडर्स शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) धनंजय कुमार ने बैठक में सभी का स्वागत किया एवं उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आई एच अंसारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट एससी-एसटी वेंडर्स के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग की वरीय प्रबंधक देवयानी चक्रवर्ती के द्वारा ISO-8000 के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी।

एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष संजय भारती ने कहा कि बैठक का आयोजन मुख्य रूप से बोकारो जिला एससी-एसटी उद्यमियों के कार्य आवंटन मामले का निष्पादन से संबधित था। बैठक एजेंडा आधारित 10 सूत्री आवंटन मामले के निष्पादन से संबधित था। जो बीएसल द्वारा उद्यमियों की सूची तथा एजेंडा मांग के अनुरूप झारखण्ड सरकार तथा एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ द्वारा उपलब्ध कराया गया था। लेकिन बैठक में बीएसल द्वारा एजेंडा को बदल दिया गया था।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ द्वारा भेजें गए एजेंडे के अनुसार बिंदुवार रखने की कोशिश की गई। लेकिन अधिसासी निदेशक एवं बीएसल के अन्य अधिकारियो द्वारा रोका गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं विकास पदाधिकारी जियाडा तथा उप विकास पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अपने उद्यमियों के साथ अध्यक्ष संजय कुमार भारती के द्वारा अपना पक्ष रखा गया।

श्री भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ के पहल पर, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेशानुसार BSL द्वारा बीते 20 अगस्त 2024 को मेल के माध्यम से इस बैठक की सूचना दी थी। बैठक में जब एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ की ओर मैंने अपने उद्यमियों के साथ मिलकर बैठक में एससी-एसटी की समस्या के निष्पादन के लिए गंभीरता से बात रखना आरम्भ किया तो बीएस‌एल के अधिकारियों द्वारा रोक कर चुप कराने का प्रयास किया गया। जो संस्था के पहल का उपहास उड़ाया जाना प्रतीत हुआ।

सर्वांगीण विकास के लिए झारखण्ड सरकार के जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक एवं बीएसएल के कार्यपालक निदेशक सीआर महापात्रा ने बैठक के दौरान कहा कि एससी-एसटी विक्रेताओं के सर्वांगीण विकास के लिए बीएसएल लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बीएसएल का उद्देश्य विक्रेताओं के व्यवसाय और तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है तथा अपने अधिकारियो को बैठक का मिनट्स तैयार करने के लिए निदेशित किया। बैठक में एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ झारखण्ड बिहार के समन्वयक ज्योति कुमार दिवाकर के साथ साथ अन्य 22 एससी एसटी उद्यमियों ने भाग लिया।

बैठक में चर्चा के दौरान एससी-एसटी वेंडर्स ने अपने विभिन्न मुद्दे बीएसएल के समक्ष रखी। बीएसएल की ओर से एससी-एसटी वेंडर्स की समस्याओं के निदान के बारे में विचार-विमर्श किया गया, साथ हीं एससी-एसटी वेंडर्स के द्वारा आपूर्ति किये गए सामग्रियों तथा सेवाओं में बेहतरी लाने पर भी चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान परस्पर समन्वय द्वारा सभी पहलुओं के सकारात्मक निदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »