सेक्टर 6-A में तगड़ा सुरक्षा कवच,
अपराधियों के लिए नो No Entry
बोकारो, डेस्क।
बोकारो में जिस तरह से Crime का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इससे लगता है कि बोकारो की जनता को पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है, तभी तो खुद से अपनी सुरक्षा का इंतजाम कर रहे हैं। ऐसा हीं देखा गया B S City के Sector 6 में।
शहर के सेक्टर 6-A के निवासियों ने अपने परिवार और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खुद के खर्चे पर सुरक्षा पोस्ट और बैरियर लगाया। बता दें कि इस कॉलोनी में BSL अधिकारियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों के करीब 360 घर हैं, जो C-Type क्वार्टर हैं। सेक्टर वासियों के इस पहल से लोगों को चोरी और Chain Snatching की घटनाओं से राहत मिलेगी।
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नगर प्रसाशन विभाग के CGM कुंदन कुमार ने रविवार को फीता काटकर सुरक्षा पोस्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने सेक्टर 6-A के निवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए मजबूत कदम उठाया है।
सेक्टर 6-A के निवासी AGM रणविजय कुमार ने बताया कि कॉलोनी में प्रवेश के लिए 6 Entry point हैं, जिसमें 07 सुरक्षा पोस्ट बनाए गए हैं और 5 बैरियर (ड्रॉप गेट) लगाए गए हैं। इसके अलावा BSL की ओर से एक सुरक्षा चौकी और एक बैरियर का निर्माण करेगी। सेक्टर 6-A कोर ग्रुप ने कुल पांच नियमित बैठकें और एक आम सभा आयोजित की और सर्वसम्मति प्राप्त करने के बाद फरवरी माह से सुरक्षा व्यवस्था शुरू कर दी गई। पिछले छह माह से कुल 10 Night guard पूरी सुरक्षा दे रहे हैं।
आने वाले समय में सेक्टर 6-A क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए कुछ और महत्वपूर्ण सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जैसे बच्चों के पार्क को सुसज्जित करना, चहारदीवारी की मरम्मत करवाना, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, मंदिर और बड़े मैदान में हाई मास्ट लैंप लगाना, व्यायाम के लिए बड़े मैदान को विकसित करना आदि।
बताते चलें कि B S City में सेक्टर 4-D के बाद सेक्टर 6-A अफसरों की दूसरी ऐसी कॉलोनी है, जिसने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है और सुरक्षा गार्डों की तैनाती की है।
उद्घाटन समारोह में सेक्टर 6 इंस्पेक्टर, सेक्टर 6 पूर्व थाना प्रभारी अनिल कश्यप, चिन्मय स्कूल के प्राचार्य सूरज शर्मा आदि मौजूद थे।