संवाददाता, गोमिया।
बोकारो जिला के गोमिया थाना क्षेत्र के करमटिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दलित युवक मुकेश कुमार (35 वर्ष) का शव उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ी के नीचे पाया गया। बुधवार की सुबह कुछ महिलाएं जब शौच के लिए पहाड़ी की ओर गईं, तो उन्हें रास्ते में युवक का शव पड़ा हुआ मिला। इस सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया, और गांव वालों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। युवक के गर्दन पर तेज हथियार से कटे होने के निशान पाए गए, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को गांव के पास पहाड़ी के पीछे फेंक दिया गया।
गांव वालों के अनुसार, मंगलवार की शाम को मुकेश घर से निकला था और उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शाम के करीब सात बजे तक उसे देखा गया था, उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। मुकेश स्वर्गीय महेंद्र रविदास का पुत्र था, और उसके दो भाई हैं, जिनमें एक बड़ा भाई सीसीएल में कार्यरत है और छोटा भाई मुंबई में काम करता है। घटना के बाद से मुकेश की मां फागुनी देवी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने इस जघन्य हत्या की त्वरित जांच के लिए खोजी कुत्ता लाने की मांग की है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।