- बरवाअड्डा में डिग्री कॉलेज, RS मोड़ कॉलेज में PG की पढ़ाई, बलियापुर में नेतरहाट की तर्ज पर मॉडल स्कूल की स्थापना हमारा संकल्प: चंद्रदेव महतो
- भाजपा के झूठ और अफवाह की पोल खुल चुकी है–चंद्रदेव महतो
Bulletin India. Dhanbad.
सिंदरी से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ऊर्फ बबलू महतो का जनसंवाद कार्यक्रम लगातार जारी है। विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम सुबह से देर रात तक चल रहा है। जनसंवाद के मौके पर जगह जगह लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 25 साल में जनप्रतिनिधियों ने सिंदरी की शिक्षा व्यवस्था को बदतर कर दिया। बेहतर शिक्षा के अभाव में हजारों युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहरों में पलायन करना पड़ रहा है। बरवाअड्डा में डिग्री कॉलेज की स्थापना हमारा संकल्प है।
पूरे सिंदरी विधानसभा में नवोदय और केंद्रीय विद्यालय जैसे संस्थान नहीं हैं। एक भी आवासीय विद्यालय नहीं हैं, AI के दौर में हमारे आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक, दलित, गरीब बच्चे इंटरनेट सुविधा तक से दूर हैं।
माले प्रत्याशी आगे सवालिया लहजे में कहा क कि अगर छात्रों को पढ़ने के लिए अच्छे संसाधन नहीं मिलेंगे तो वो इंडस्ट्री में बेहतर रोजगार के लिए कैसे तैयार होंगे? पढ़ाई,कमाई,दवाई हमारा चुनावी एजेंडा है।
चंद्रदेव महतो ने कहा कि BJP के पास कोई विकास का मॉडल नहीं है। BJP पूंजीपतियों के साथ मिलकर सिंदरी को लूटना चाहती है। भाकपा माले अंतिम सांस तक सिंदरी के लिए लड़ती रहेगी। साथ हीं उन्होंने कहा कि BJP अपनी निश्चित हार को देखकर जनता के बीच तरह-तरह के अफ़वाहों को फैला रही है। लेकिन सिंदरी की जनता ने इस बार के चुनाव में बदलाव का मन बना लिया है। भाजपा की कोई दाल नहीं गलने वाली। जनता उनके झूठ और अफवाहों का पर्दाफाश कर देगी।