Bulletin India.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नजर भाजपा अपना प्रत्याशी खड़ा करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में रायशुमारी की बैठक कर रही है। धनबाद व बोकारो में भी रायशुमारी की बैठक हुई। इस दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्र (बोकारो व धनबाद) में जमकर हंगामा हुआ। खबर यह भी है कि बात केवल तू-तू-मैं-मैं तक नहीं रही, धक्का-मुक्की भी हुई है। आइए पहले जानते हैं बोकारो विधानसभा क्षेत्र में क्या हुआ!
बोकारो भाजपा रायशुमारी बैठक में हंगामा, बिरंची नारायण पर आरएन ओझा ने लगाए गंभीर आरोप
बोकारो। भाजपा की रायशुमारी बैठक में बुधवार को बड़ा हंगामा हुआ, जब जिला कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व सांसद प्रतिनिधि आरएन ओझा ने विधायक बिरंची नारायण पर गंभीर आरोप लगाए। ओझा ने आरोप लगाया कि उनकी नाम की सूची से जानबूझकर उनका नाम हटा दिया गया और इसके लिए उन्होंने बिरंची नारायण को जिम्मेदार ठहराया। ओझा का दावा है कि यह पार्टी की नियमावली के खिलाफ है और चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी का संकेत देता है।
बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों के चयन के लिए तीन दावेदारों की सूची मांगी गई, लेकिन इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी की शिकायतें उठीं। कई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनकी वोटिंग लिस्ट से नाम काट दिए गए, जिससे असंतोष का माहौल पैदा हो गया। कई कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय पर सवाल उठाए और नाराजगी व्यक्त की।
रायशुमारी बैठक में पूर्व विधायक डॉ. जीतू चरण राम ने प्रभारी के रूप में भाग लिया। यह बैठक बोकारो के सेक्टर 2 स्थित अंबे गार्डन में आयोजित की गई, जहां 9 मंडलों के जिला समिति और कार्यसमिति के सदस्यों से गुप्त मतदान के माध्यम से राय ली गई। वरीयता के आधार पर क्रमांक 1 से 3 तक वोट देने की प्रक्रिया अपनाई गई।
बैठक के बाद डॉ. जीतू चरण राम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “यह भाजपा की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की राय से प्रत्याशी का चयन होने से उनका मनोबल बढ़ता है और यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए।”
हालांकि, आरएन ओझा ने दावा किया कि उनकी नाम की सूची में क्रमांक 13 था, जिसे जानबूझकर हटा दिया गया। उन्होंने इस मामले को पार्टी की प्रदेश इकाई के समक्ष उठाने और बिरंची नारायण के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
धनबाद : भाजपा कार्यालय में रायशुमारी के दौरान हंगामा, दो गुटों में धक्का-मुक्की
धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित रायशुमारी बैठक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को भारी हंगामा हुआ। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के दो गुटों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। झड़प करने वाले लोग भाजपा नेता एलबी सिंह और वर्तमान विधायक राज सिन्हा के समर्थक बताए जा रहे हैं।
घटना के दौरान भाजपा के बैंक मोड़ मंडल के पदाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि मंडल के रायशुमारी बैठक कार्यक्रम में ऐसे कई लोग पहुंचे थे, जिनका मंडल से कोई संबंध नहीं था। जब इसका विरोध किया गया, तो हंगामा शुरू हो गया। मंजीत सिंह ने कहा, “रायशुमारी शांतिपूर्वक चल रही थी, लेकिन कुछ बाहरी लोग आए और धक्का-मुक्की करने लगे। चर्चा है कि इन लोगों ने कार्यालय के बाहर पैसे बांटकर हमारे कार्यकर्ताओं को बहकाने की कोशिश की।”
वहीं, भाजपा नेत्री बॉबी पांडेय ने आरोप लगाया कि रायशुमारी के दौरान वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई थी। उन्होंने कहा कि “मंडल प्रभारी द्वारा गलत तरीके से वोटिंग कराई जा रही थी, जिसके कारण यह विवाद हुआ। गलत प्रक्रिया को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।”
हालांकि, रायशुमारी प्रक्रिया का संचालन करने धनबाद पहुंचे भाजपा नेता किसलय तिवारी ने किसी भी तरह के हंगामे या बहस से इनकार किया। उन्होंने दावा किया कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष थी और वोटिंग के जरिए रायशुमारी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस घटना ने स्थानीय भाजपा इकाई के भीतर गुटबाजी और असंतोष को उजागर कर दिया है, जिससे आगामी चुनावी प्रक्रिया में दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।