- बिहारशरीफ में अवैध शराब और जुआ के अड्डे पर छापेमारी।
- 2 लाख 88 हजार नगद के साथ 14 गिरफ्तार।
- भारी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद।
नालंदा से मुन्ना पासवान की रिपोर्ट।
नालंदा जिला के बिहारशरीफ थाना अंतर्गत अम्बेडकर चौक के पास स्थित एक मकान में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब और जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब, नगद और जुआ खेलने का सामान बरामद हुआ।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
बिहारशरीफ सदर के DSP नुरुल हक ने बताया कि थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को गुप्त सूचना मिली थी कि अम्बेडकर चौक पर स्थित मधुसूदन कुमार सिन्हा के मकान में अवैध शराब का भंडारण किया गया है और जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और मकान की घेराबंदी की।
छापेमारी में बरामद हुई शराब और 2 लाख 88 हजार नगद राशि
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान की तलाशी ली। तलाशी में 292.32 लीटर विदेशी शराब, 2 लाख 88 हजार रुपये नगद, जुआ खेलने की सामग्री, 14 एंड्रॉइड मोबाइल और 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। मकान के एक कमरे में 13 लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों में मधुसूदन कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार, अजय कुमार, रविशंकर कुमार, गौतम कुमार, सिताराम प्रसाद, निरमेन्द्र कुमार, ईशान प्रकाश, संजीव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं। सभी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस छापेमारी अभियान में बिहार थाना के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पुलिस अधिकारी चंदन कुमार, गुलाम मुस्तफा, रिजवान अहमद खां, रवि कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा है और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।