Bulletin India.
गुआ से सिद्धार्थ पांडेय की खबर।
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सारंडा वन प्रमंडल अंतर्गत ससंगदा प्रक्षेत्र, किरीबुरु के वनकर्मियों द्वारा प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय में वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण पर चित्रांकन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 31 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय, किरीबुरु में भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पांच ग्रुप – कोइना, कारो, कोयल, शौर्य और आइवरी ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता बच्चों के लिए अत्यंत रोमांचक और ज्ञानवर्धक रही।
प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी 7 अक्टूबर को वन्य प्राणी सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन सारंडा डीएफओ अभिरुप सिन्हा के निर्देशानुसार 2 से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में वन और वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
ससंगदा प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने जानकारी दी कि आठ अक्टूबर तक सारंडा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, और गांवों एवं स्कूलों में अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वन और वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है ताकि बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।
इस अवसर पर शंकर पांडेय, मोनिका पूर्ति, शालिनी कन्डुलना, संगीता लकड़ा, सुनील सुन्डी, विजेन्द्र तामसोय, अमृत सुन्डी, बासुदेव बिरुआ, मनोज मांझी समेत कई शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग उपस्थित थे।