Bulletin India. Bokaro.
गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चीरा चास थाना अंतर्गत नंदुस्थान इलाके में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिला उत्पाद टीम ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की।
जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश और सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में 1500 लीटर स्पिरिट, 735 लीटर विदेशी शराब, 1500 खाली शराब की बोतलें, 220 खाली पेट बोटल, विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन, स्टीकर, पंचिंग मशीन और कारामेल जैसी सामग्री बरामद हुई है।
छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज किए गए आरोपियों में गोपाल सिंह व सौरभ सिंह का नाम शामिल है।
बुधवार सुबह जिला उपायुक्त विजया जाधव ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और सहायक आयुक्त उत्पाद से विस्तृत जानकारी ली। उनके साथ अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी और जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया और जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास हो रहे किसी भी अवैध शराब निर्माण, बिक्री या परिवहन की जानकारी जिला प्रशासन को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक सन्नी तिर्की समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।