चास के City care hospital को SDM ने किया सील

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो, डेस्क।

बोकारो के चास चेकपोस्ट में स्थित City Care Hospital & Heart Centre में चास SDM द्वारा छापेमारी की गई है। बोकारो DC विजया जाधव के निर्देश पर SDM ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में यह छापामारी की गई।

हॉस्पिटल से अल्ट्रा साउंड मशीन को जब्त कर लिया गया। वहीं, सहिया समेत पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है। हॉस्पिटल से काफी मात्रा में Expiry date की दवा भी मिली है।
जिला प्रशासन को यह खबर मिली थी कि इस हॉस्पिटल में गलत तरीके से कायदे-कानून को ताक में रखकर अल्ट्रा साउंड कर लिंग परीक्षण किया जाता है। खबर यह भी दी गई थी सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भी दलालों के जरिये इस हॉस्पिटल में भेजा जाता है। आशंका है कि जांच के बाद इस हॉस्पिटल की कई गड़बड़ियां सामने आयेगी।

लगभग 10 घंटे चली जांच के बाद SDM चास ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा कार्रवाई करते हुए सिटी केयर हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड कमरे को सील कर दिया गया।

SDM ने बताया कि कई तरह के जांच को लेकर तथ्य सामने आए हैं, जहां अल्ट्रासाउंड के Data से मिसमैच कर रहा है। कई सारे रिपोर्ट में डॉक्टर के हस्ताक्षर हैं, तो किसी में डॉक्टर के जगह किसी और के हस्ताक्षर भी पाए गए हैं। इस काम में संपलित 5 लोगों को नोटिस दिया जाएगा। जिसमें अस्पताल संचालक से लेकर डॉक्टर तथा कर्मचारी भी हैं। SDM ने बताया कि मामला गंभीर है जो मेडिकल एक्ट के तहत इसमें कई सारी कमियां पाई गई है।

मामले को थाने से हीं रफा-दफा करने में माहिर है संचालक…

बताते चलें कि City Care Hospital के खिलाफ पहले भी कई बार गलत कामों के लिए उंगलियां उठ चुकी है। लेकिन अस्पताल संचालक अपनी पहुंच व पैसे की बदौलत मामले को थाने से हीं रफा-दफा कर देता था।

कहावत तो आप लोगों ने सुनी हीं होगी कि “सौ दिन का चोर, एक दिन जरूर पकड़ाता है” वैसा हीं कुछ हुआ अस्पताल संचालक के साथ। स्थानीय थाना व कुछ Medical Officer को मैनेज कर बार-बार गैर-कानूनी काम कर भोले भाले गरीब मरीजों से मन माना रूपए लेना अस्पताल संचालक का फितरत बन चुका था। लेकिन इस बार मामला लेडी सिंघम के नाम से मशहूर बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के संज्ञान में आया और का कार्रवाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »