डीपीएस बोकारो के ‘नक्षत्र’ में चमके 365 मेधावी विद्यार्थी

BULLETIN INDIA DESK ::

Bulletin India. Bokaro.

डीपीएस बोकारो ने शनिवार को धूमधाम से अपना वार्षिकोत्सव ‘नक्षत्र’ मनाया, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6 से 11वीं तक के कुल 365 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। तीन वर्षों तक लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ब्लू बैज, ब्लू ब्लेजर और प्रमाणपत्र देकर नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के ईडी राजन प्रसाद और विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीति शरण ने बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डीपीएस बोकारो द्वारा संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के नन्हे विद्यार्थियों के बीच स्वेटर का वितरण भी किया गया।

GGSESTC AD
NJM
Requrement Ad2
IMG-20240722-WA0026
asriindia070524-1
previous arrow
next arrow

अपने संबोधन में श्री प्रसाद ने कहा कि डीपीएस बोकारो अपने उत्कृष्टता के मानक को बनाए हुए है और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे समाज, राष्ट्र, और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शिक्षा को सार्थक बनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से असफलताओं से सीखने और निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया।

संस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने गीत-संगीत और नृत्य की सतरंगी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। हेड गर्ल अनन्या राज ने स्वागत भाषण दिया। छात्राओं ने देवी आराधना पर एक सुंदर प्रस्तुति दी, वहीं तमिलनाडु और केरल के लोकनृत्य कोलट्टम ने दर्शकों को वहां की धार्मिक और पारंपरिक संस्कृति से परिचित कराया।

डिप्स रिफ्लेक्शन’ का विमोचन

इस मौके पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘डिप्स रिफ्लेक्शन’ के 36वें अंक का विमोचन भी किया गया। इस पत्रिका में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, विद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों को संजोया गया है।

मतदाता-जागरुकता शपथ

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों और योग्य मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान की शपथ दिलाई गई और जागरूकता संबंधी पर्चे भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन हेड बॉय कन्हैया भारद्वाज के धन्यवाद ज्ञापन, विद्यालय गीत और राष्ट्रगान से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »