दीपावली हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परंपरा का प्रतीक : बिनोद चोपड़ा 

BULLETIN INDIA DESK ::

Bulletin India. Bokaro.

रोटरी क्लब चास द्वारा चीरा चास स्थित रोटरी भवन में दीपावली के अवसर पर स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। चास रोटरी क्लब के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने सभी आगंतुकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्यौहार भेदभाव मिटाकर एक जुटता, प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रहने का संदेश देता है।

GGSESTC AD
NJM
Requrement Ad2
IMG-20240722-WA0026
asriindia070524-1
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम के संयोजक दीपक अग्रवाल एवं आनंद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना है। दीपक एवं आनंद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रेम, भाईचारा और सामाजिक समरसता बढ़ती है।

पूर्व अध्यक्ष विपिन अग्रवाल कॉल सचिन मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मंच संचालन करते हुए कहा की दीपावली हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। त्योहार हमें एकता का संदेश देते हैं।

इस अवसर पर कई तरह के खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कविता मल्लिक,पूनम अग्रवाल, प्रतिमा अग्रवाल, राखी चौधरी, कल्याणी गुप्ता ने कुबेर का खजाना जीता। वहीं जूली केडिया, डॉ पुष्पा,प्रतिमा अग्रवाल, ललित चोपड़ा, एवं रंभा सिंह लकी ड्रा के विजेता रहे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम अग्रवाल, प्रतिमा अग्रवाल, डिंपल कौर, मंजीत सिंह, रितु अग्रवाल, किरण कुमार, नेहा अग्रवाल, डॉ परिंदा सिंह, ललिता चोपड़ा का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, नरेंद्र सिंह,राखी चौधरी, माधुरी सिंह, प्रेम शंकर सिंह, अमित केजरीवाल, गौरव रस्तोगी, अमन मल्लिक, रविंद्र मंड, मनोज सिंह, डॉ सुमन, श्वेता रस्तोगी, हरबंश सिंह, सुमी कौर, चेरी मंड, आरती पारख, ज्योति अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजेश केड़िया, राजकुमार जायसवाल, शैल रस्तोगी, कविता मल्लिक, प्रकाश केजरीवाल, राजेश पोद्दार, कल्याणी गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »