बोकारो, डेस्क।
शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस, कांडरा चास, बोकारो में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर छात्रों ने केक काटकर और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर इस दिन को विशेष रूप से मनाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में BBA की छात्रा सनेहा रत्न, साहिबा अकरम, BCA प्रथम सत्र की छात्रा हरित सिंह, MBA प्रथम सत्र के छात्र अशफाक, शिवानी, मनजीत, द्वितीय सत्र के छात्र शहनाज, निकिता, अभिषेक, राहुल और पवन समेत अन्य विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। B.Tech, BBA, BCA, MBA और डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार को उनकी उत्कृष्ट सेवा और निष्ठा के लिए संस्थान के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा प्रशस्ति फलक प्रदान किया गया। कॉलेज परिसर में एक खास उमंग, प्रसन्नता और उत्साह का माहौल देखा गया।
इस अवसर पर SBI ADM शाखा बोकारो और मारुति के पदाधिकारियों ने भी कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने शिक्षकों का सम्मान किया। केक कटिंग समारोह में भाग लिया और उपहार भेंट किए।
निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार और सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। साथ ही संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने भी सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूरे कार्यक्रम ने शिक्षक और छात्रों के बीच एक स्नेहपूर्ण और प्रेरणादायक माहौल का निर्माण किया, जो छात्रों के जीवन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।