SDM ने कुमार डायग्नोस्टिक सेंटर के Ultrasound कमरे को किया सिल

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो, डेस्क।

चास के जोधाडीह मोड़ नीलम हॉस्पिटल के समीप स्थित कुमार डायग्नोस्टिक सेंटर के Ultra sound कमरे को चास SDM ने सिल कर दिया।

बता दें कि PCPNTD की टीम ने चास में संचालित विभिन्न Ultra sound मशीन और क्लीनिकों का निरीक्षण किया।
टीम का नेतृत्व चास SDM ओम प्रकाश गुप्ता एवं Civil Surgeon डाॅ दिनेश कुमार संयुक्त रूप से से कर रहे थे। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, NGO प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

इसी क्रम में टीम ने चास के जोधाडीह मोड़ स्थित कुमार डायग्नोस्टिक का औचक निरीक्षण किया। टीम ने सेंटर में भारी अव्यवस्था पाया। मरीजों की विवरणी का संधारण सही से नहीं पाया गया। SDM व CS ने अल्ट्रासाउंड मशीन, कम्प्यूटर, सीसीटीवी मशीन के हार्ड डिस्क, एएनसी रजिस्टर, चिकित्सक के रिकार्ड का भी मिलान किया। मामले में गड़बड़ी को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार डायग्नोस्टिक के Ultra sound कमरे को सील कर दिया गया। Ultra sound क्लिनिक संचालन में PCPNTD के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था, अब अधिनियम के तहत सेंटर संचालक के विरूद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी।

SDM चास ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आगे भी टीम Ultra sound क्लीनिकों का निरीक्षण करेगी। जहां नियमों का अनुपालन नहीं पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »