- चौकीदार नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा कल, सभी तैयारियां पूरी।
- जिला प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए गए निर्देश।
Bulletin India. Bokaro.
बोकारो जिला अंतर्गत चौकीदार संवर्ग की सीधी नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा कल शनिवार, 5 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से जैप 4 सेक्टर 12 के मैदान में आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी, सामान्य शाखा प्रभारी शालिनी खालखो और सर्जेंट मेजर प्रणव कुमार ने मैदान का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीडीसी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को प्रातः 4 बजे तक मैदान में उपस्थित होने का निर्देश दिया और परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन किया।
अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र, जिस पर हाल का पासपोर्ट साइज फोटो लगा हो, और एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड) लाना अनिवार्य होगा। दस्तावेजों के अभाव में अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के सफल संचालन और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।