निजी विद्यालयों में SC-ST बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की मांग को लेकर BSL अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

BULLETIN INDIA DESK ::

Bulletin India. Bokaro.

बोकारो से महावीर प्रसाद की रिपोर्ट।

सेल, एससी-एसटी इम्पलाईज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बोकारो यूनिट अध्यक्ष एम के अभिमन्यु के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बोकारो इस्पात के प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी से प्रशासनिक भवन में मिलकर बोकारो की समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा।

GGSESTC AD
NJM
Requrement Ad2
IMG-20240722-WA0026
asriindia070524-1
previous arrow
next arrow

अभिमन्यु ने कहा कि BSL के जमीन पर बने सभी निजी विद्यालयों में BSL इम्पलाईज के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर 50% सीट सुनिश्चित किया जाए, साथ हीं BSL में कार्यरत SC-ST इम्पलाईज के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाए। रांची में जिस तरह DPS सेल इम्पलाईज के बच्चों को सुविधा मुहैया कराती है वैसी व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों के द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अधिकारियों को खराब ग्रेड दिया जाता है ताकि उन्हें प्रमोशन से वंचित किया जा सके। संगठन के द्वारा इस बिंदु को ध्यान में लाने पर कुछ अधिकारियों को 8 से 10 वर्ष के बाद प्रमोशन के साथ तबादला कर दिया गया, इस पर रोक लगाई जाए।

भारत सरकार के द्वारा MSME के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को ठेकेदारी में प्रतिनिधित्व देने की व्यवस्था की गई है लेकिन BSL में प्रबंधन इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रही है। अतः प्रबंधन पूर्ण रूप से इसे लागू करें। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में जब भी CSR के तहत विकास का काम करती है, तो फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को शामिल किया जाए ताकि क्षेत्र में कार्य करते समय निगरानी रखी जा सके।

BSL में SC-ST कर्मचारी एवं अधिकारियों को विदेश ट्रेनिंग में प्राथमिकता दिया जाए साथ हीं BSL प्रबंधन के द्वारा किसी भी तरह का सेफ्टी से संबंधित ट्रेनिंग या मीटिंग बोकारो या उससे बाहर यूनियन के प्रतिनिधि को भेजा जाता है तो इसमें फेडरेशन के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए।

इन समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनने के बाद निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संयुक्त सचिव संजीव कुमार केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »