संवाददाता, नालन्दा।
बिहारशरीफ के अस्पताल चौक से फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन भैंसासुर मोड़ होते हुए समाहरणालय गेट पर समाप्त किया और सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के फुटपाथी दुकानदारों अपनी मांगों की लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे हैं या अपनी मांगों को उठा रहे, लेकिन बिहारशरीफ के नगर निगम अपने ढोल मोल नीति के कारण इनकी मांगे अभी तक पूरी करने में असमर्थ है। बार-बार नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा आश्वासन हीं दिया जाता है कि बिहारशरीफ के सभी चौक चौराहों पर फुटपाथी दुकानदारों को रोजगार के लिए वेडिंग जोन बनाकर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक बिहारशरीफ के किसी भी चौक चौराहा पर फुटपाथी दुकानदार को नगर निगम द्वारा एक भी वेंडिंग जोन बनाकर नहीं दिया गया है। जिससे फुटपाथियों के बीच आक्रोश है।
स्मार्ट सिटी, सुंदरता, अतिक्रमण के नाम पर इनको हर समय नगर निगम द्वारा हटाया जाता है। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि जब भी नगर निगम के पदाधिकारी से मिलते हैं, तो कहा जाता है कि हम फुटपाथियों को वेडिंग जोन बनाकर दे रहे हैं। नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन के लिए जगह चिन्हित किया जाता है। लेकिन निर्माण नहीं हो रहा है सच तो यह है कि निगम ही नहीं चाहता है कि अतिक्रमण का समस्या का निदान हो, वेडिंग जोन का निर्माण हो।
डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों का यही दोष है कि वे गरीब हैं। इसलिए तो वे अपनी रोजी-रोटी के लिए सड़क के किनारे रोजगार कर अपने और अपने परिवार का जीविका चला रहे हैं। यह देखकर नगर निगम को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए इनको रोजगार स्थल से बेदखल कर देना चाहते हैं। बिहारशरीफ के मेयर ने नगरपालिका चुनाव में अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किए थे कि 10,000 वेडिंग जोन फुटपाथी दुकानदारों को बनाकर देगें। नगर निगम का चुनाव भी समाप्त हो गया। नगर निगम में मेयर, उपमेयर एवं वार्ड परिषद भी बन गए, लेकिन मेयर द्वारा अभी तक वेंडिंग जोन बनाने का पहल नहीं किए है। जिससे बिहारशरीफ के फुटपाथी दुकानदार अपने को अपको ठगा महसूस कर रहे हैं।
इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के महासचिव महेंद्र प्रसाद, उमेश पंडित, मार्केट कमेटी अध्यक्ष आनंदी जमादार, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सचिव सुजीत कुमार, सह सचिव मनोज कुमार, मोहम्मद रहबर, राजेंद्र राउत, जोगेंद्र प्रसाद, अवधेश गिरी, किशोरी गोस्वामी सहित सैकड़ो की संख्या में फुटपाथी दुकानदार शामिल हुए।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर 6 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन -पत्र सौंपा।
- सभी फुटपाथियों को वेंडिंग जोन बनकर दिया जाए।
- सभी फुटपाथियों को पहचान पत्र दिया जाए।
- सभी फुटपाथियों को रोजगार प्रमाण-पत्र दिया जाए।
- सर्वे किए गए सभी फुटपाथियों की सूची उपलब्ध कराई जाए।
- प्रधानमंत्री रोजगार निधि ऋण योजना के अंतर्गत कितने फुटपाथी दुकानदारों को दिया गया है,उन सभी फुटपाथियों की सूची उपलब्ध कराई जाए।
- बिना बेंडिंग जोन दिए फुटपाथियों को नहीं हटाया जाए।