बोकारो में बन रही भोजपुरी फ़िल्म “दीदी के सिंदूरवा” का शुटिंग हुआ संपन्न

BULLETIN INDIA DESK ::

रीना एस. पॉल

बोकारो। रियल फील एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रहे एक सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म “दीदी के सिंदूरवा” का शुटिंग संपन्न हुआ। फिल्म की पूरी शुटिंग बोकारो की धरती पर हुई है। फिल्म के निर्माता ललित शर्मा एवं राकेश पटेल हैं। वहीं निर्देशक सुमित सागर (बोकारो) एवं डी. ओ. पी पप्पू हैं। 11 जून 2024 से प्रारंभ हुई इस फिल्म की शुटिंग बोकारो के अलग-अलग जगह पर की गई।

फिल्म के कलाकार एवं तकनीकी सहायक कुछ बोकारो से हैं। इसके अलावे मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे जगहों से भी कलाकारों को लिया गया है। फिल्म के निर्देशक सुमित सागर पहले मुंबई में अलग-अलग निर्माताओं के लिए काम कर चुके हैं लेकिन उनका यह कहना है कि वो हमेशा से बोकारो में एक अच्छी कहानी पर काम चाहते थे और इस बार उन्हें एक सशक्त विषय पर काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट के बाद अगले नए प्रोजेक्ट (वेब सीरीज) की भी शूटिंग आने वाले नवंबर से शुरू करने जा रहे हैं।

इस फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में कुलदीप कुमार, पूजा गांगुली, रूपा सिंह, संचिता राय, शाहीन परवीन हैं। संगीतकार राकेश पांडेय, गीतकार संजय स्नेही, संवाद एवी मोहन के हैं।

गौरतलब हो की फिल्म के निमार्ता फिल्म को लेकर दावा कर रहे है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया कृतिमान स्थापित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »