अपने नौकर के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने के मामले में महिला थानेदार सस्पेंड

BULLETIN INDIA DESK ::

प्रतिनिधि, बिहार।

अपने नौकर के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने के मामले में एक महिला SI को सस्पेंड कर दिया गया। घटना बिहार के हथिदह थाना की है। हथिदह थानाध्यक्ष निधि मिश्रा पर निजी नौकर सूरज कुमार को दो दिनों तक बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगा है। थानेदार निधि मिश्रा ने मानवता को शर्मसार करते हुए 27500 रुपये चोरी का आरोप लगाकर नौकर को दो दिनों तक लगातार पीटती रही। इस मामले में पीड़ित नौकर के बयान पर थानाध्यक्ष निधि मिश्रा और उसके करीबी दीपक के खिलाफ FIR दर्ज करायी गयी है। वहीं थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

नौकर और उसकी मां को बेरहमी से पीटा

पीड़ित नौकर सूरज हथिदह गांव का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार सूरज को मुक्त कराने उसकी मां सीता देवी थाने पहुंची तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया। बेटे की जान बचाने के लिए सीता देवी ने वरीय पुलिस अधिकारी के पास गुहार लगायी। मामला सामने आने पर बाढ़ SSP अपराजित लोहान हथिदह थाना पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की।

निजी कमरे में रखा था बंद, चोरी का लगाया आरोप

सूरज को एक निजी कमरे में बंद कर रखा गया था। नौकर के खिलाफ चोरी की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं थी। इसको लेकर SSP ने जिम्मेदार थाना अध्यक्ष पर आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ हीं निलंबन की अनुशंसा कर दी। पीड़ित सूरज का कहना है कि चार माह पहले उसे काम पर रखा गया था। इधर थानाध्यक्ष उसे लेकर टूर पर कश्मीर गयी थी। वापस लौटने के बाद नौकर पर चोरी का आरोप लगाया गया।

SSP ने कराया मुक्त

सूरज को मुक्त करने के बदले 50000 रुपए की मांग की गयी। इसका विरोध करने पर सूरज की मां सीता देवी को भी बेरहमी से पीटा गया। विवश होकर सीता देवी ने वरीय पुलिस अधिकारी से घटना की शिकायत की। इस शिकायत के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की गयी। पीड़ित का कहना है कि 03 जुलाई की सुबह से उसे बेवजह बंधक बनाकर रखा गया था। बाढ़ SSP ने दबिश देकर उसे मुक्त कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »