Bulletin India. Bokaro.
बोकारो। बोकारो जिले में भू-माफिया व बड़े बिजनेस मैन के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करना आम बात हो गई है। ऐसा हीं एक मामला सामने आया है चास के नारायणपुर मौजा का। यहां बोकारो के बड़े बिजनेस मैन उमेश जैन द्वारा भोले-भाले रैयतों की सीएनटी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।
तेलीडीह बस्ती की दर्जनों महिलाएं फोरलेन के बगल में निर्मित उमेश जैन के रिसोर्ट में पहुंच कर हंगामा कर रही थी। इस संदर्भ में महिलाओं ने बुलेटिन इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पूर्वज खेलू महतो के नाम से नारायणपुर मौजा में खाता नंबर 304 अंतर्गत प्लॉट संख्या 5394, 5395 व 5398 में रैयती जमीन है। जिस पर उमेश जैन जबरन कब्जा कर लिया है।
इसकी जानकारी मिलने पर जब महिलाएं मौके पर पहुंची, तो देखा कि लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर कारोबारी द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। तत्पश्चात महिलाओं ने निर्माण कार्य को बंद करवाया। साथ हीं उन्होंने कहा कि उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारीयों को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।